नई दिल्ली, 4 सितम्बर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों के पुनर्गठन और व्यवस्था में सुधार के जीएसटी परिषद के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आम आदमी का जीवन आसान होगा और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, “यह जानकर खुशी हो रही है कि केंद्र और राज्यों की जीएसटी परिषद ने जीएसटी दरों में कमी और सुधारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा रखे गए प्रस्तावों पर सामूहिक रूप से सहमति व्यक्त की है, जिससे आम आदमी, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को लाभ होगा।”
चार की बजाए अब सिर्फ 2 स्लैब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद द्वारा जीएसटी की चार मुख्य दरों को घटाकर दो स्लैब में करने और अन्य फैसलों की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने एक बयान में कहा, ‘‘अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान, मैंने जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लाने के हमारे इरादे के बारे में बात की थी।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने और प्रक्रियात्मक सुधारों के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया है, जिसका उद्देश्य आम आदमी के जीवन को आसान बनाना और अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।
यह भी देखें : क्या उत्तर कोरिया को नया शासक मिल गया है? तानाशाह की बेटी कौन है?
More Stories
दिवाली पर मिलेगा सस्ते हवाई सफर का तोहफा, एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें
पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक फिर कांपी धरती, भारत में भी भूकंप के झटके
सुरक्षा बलों की गोलीबारी में हुई मौतों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: वांगचुक