पटना सिटी, 9 सितम्बर : बिहार के पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब कार्यालय में रविवार दोपहर एक ईमेल आने से हड़कंप मच गया। यह संदेश सोमवार को देखा गया। ईमेल में कहा गया था कि गुरुद्वारे के लंगर हॉल में चार आरडीएक्स-आधारित आईईडी मौजूद हैं।
विस्फोट से पहले वीवीआईपी और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकालें। तख्त श्री हरमंदिर जी प्रबंधक समिति पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही ने बताया कि ईमेल के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। ईमेल भेजने वाले ने पाकिस्तान आईएसआई जिंदाबाद के बाद वनियार पुंडे रामदास लिखा है। ईमेल में कई अन्य बातें भी लिखी हैं। पटना सिटी डीएसपी-2 गौरव कुमार ने बताया कि संदिग्ध ईमेल की जांच साइबर सेल से कराई जा रही है।

More Stories
बर्मिंघम नहीं उतर सका विमान, फ्यूल इमरजेंसी में एयर इंडिया फ्लाइट लंदन डायवर्ट
ईडी की रेड पर दिल्ली से बंगाल तक हंगामा, कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई टली
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप