October 6, 2025

आम आदमी पार्टी को झटका, दर्जनों परिवार शिरोमणि अकाली दल में शामिल

आम आदमी पार्टी को झटका, दर्जनों परिवार...

पटियाला, 22 सितंबर : हल्का सनौर में आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब जतिंदर सिंह गिल की अगुवाई में दर्जनों परिवारों ने शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का ऐलान कर दिया। ये परिवार सरकिल बहादुरगढ़ के प्रधान कुलदीप सिंह हरपालपुर की प्रेरणा से अकाली दल में शामिल हुए। इन परिवारों का अकाली दल में स्वागत करते हुए हल्का सनौर के इंचार्ज और पूर्व विधायक हरिंदर पाल सिंह चंदूमाजरा ने उन्हें सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि अकाली दल में शामिल होने वाले परिवारों को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। चंदूमाजरा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ही पंजाब की अपनी और पंथक पार्टी है। उन्होंने कहा कि ज्ञानि हरप्रीत सिंह की अगुवाई वाली शिरोमणि अकाली दल को ही पंजाब के लोगों ने अपनी पार्टी माना है और वर्ष 2027 में उन्हीं की अगुवाई में शिरोमणि अकाली दल विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हल्का सनौर उनका अपना परिवार है और यहां के लोग उनके अपने हैं। उन्हें बहुत खुशी है कि आज बड़ी संख्या में परिवारों ने शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का ऐलान किया।

पूर्व विधायक ने कहा कि पंजाब के लोग यह समझ चुके हैं कि ज्ञानि हरप्रीत सिंह की अगुवाई वाला शिरोमणि अकाली दल ही पंजाब के हितों की रक्षा कर सकता है। यही कारण है कि अब लोग बड़ी संख्या में शिरोमणि अकाली दल से जुड़ रहे हैं।

यह भी देखें : एसजीपीसी ने बांध की मरम्मत के लिए डीजल सहायता जारी की