January 15, 2026

गोल्डी बराड़ गैंग के नाम पर बिल्डर से 2 करोड़ की फिरौती, परिवार दहशत में

गोल्डी बराड़ गैंग के नाम पर बिल्डर से...

मोहाली, 15 जनवरी : बिल्डर को अंडरवर्ल्ड के नाम पर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से न केवल पीड़ित बिल्डर का परिवार दहशत में है, बल्कि इलाके के अन्य कारोबारियों में भी डर का माहौल बन गया है। यह मामला ‘चिराग ग्रुप्स’ के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश ठाकुर से जुड़ा है। उन्होंने इस संबंध में मोहाली के एसएसपी को लिखित शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार 5 जनवरी की शाम उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप के जरिए दो कॉल आईं।

फोन करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का बताया

फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ग्रुप का सदस्य बताया और सीधे तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग की। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो गोली मार दी जाएगी। धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि चाहे कितनी भी सुरक्षा क्यों न रख ली जाए, वह अपनी धमकी को अंजाम देकर रहेगा। इसके बाद उसने एक सप्ताह बाद दोबारा संपर्क करने की बात कहकर फोन काट दिया।

परिवार इतना डरा कि घर से निकलना बंद

प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस धमकी के बाद उनका परिवार इतना भयभीत है कि उन्होंने घर से बाहर निकलना और काम पर जाना तक बंद कर दिया है। घटना के बाद से मानसिक तनाव का माहौल बना हुआ है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाला व्यक्ति वास्तव में किस गिरोह से जुड़ा है और कॉल कहां से की गई थी।

यह भी देखें : पूर्व विधायकों की पेंशन में लगातार बढ़ोतरी, बजुर्गों की पेंशन वृद्धि वादे को भूली ‘आप’