जीरकपुर, 3 नवम्बर : पंचकूला बॉर्डर के पास एक मैरिज पैलेस में कल देर रात एक शादी समारोह के दौरान भीषण आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि मौके पर भगदड़ मच गई। शादी में आए लोग जान बचाने के लिए पैलेस से बाहर भागे। करीब एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाल
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 11 बजे ऑरा गार्डन मैरिज पैलेस में एक डॉक्टर दंपत्ति का विवाह समारोह चल रहा था। इसी दौरान अचानक रसोई से धुआँ उठता दिखाई दिया। होटल कर्मचारियों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तो उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया।
पटाखों की वजह से आग लगी
विवाहित जोड़े को सुरक्षित वाहन में घर भेज दिया गया, जिसके बाद बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को बाहर निकाला गया। आग इतनी भीषण थी कि पूरे पैलेस को अपनी चपेट में लेने के बाद पास के पैलेस सेखों बैंक्वेट को भी अपनी चपेट में ले लिया। जीरकपुर, डेराबस्सी और पंचकूला से आई करीब एक दर्जन गाड़ियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची एएसपी जीरकपुर गजलप्रीत कौर ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आग किचन से शुरू हुई थी जिसने पूरे पैलेस को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ मेहमानों ने बताया कि पास में ही एक शादी समारोह के दौरान चलाए जा रहे पटाखों की वजह से आग लगी।
यह भी देखें : मुशिकलों के बावजूद जी.एस.टी. कुलैक्शन में 21.5 फीसदी की वृद्धी : हरपाल चीमा

More Stories
पंजाब विधान सभा स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू को शपथ दिलाई
राज्यपाल ने श्री आनंदपुर साहिब में विधानसभा के विशेष सत्र को मंजूरी दी
विधानसभा में मॉक सत्र के लिए विद्यार्थियों को दी ट्रेनिंग : स्पीकर