लुधियाना, 30 दिसम्बर : शहर के गांधी नगर की गली नंबर 6 में सोमवार देर रात लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी। इस हादसे में एक तीन मंजिला कोठी और उससे सटी फैक्ट्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। आग के कारण लाखों रुपये के सामान और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। आग इतनी भयावह थी कि कूड़े के व्यापारी राजन की तीन मंजिला कोठी पूरी तरह चपेट में आ गई। इसके साथ ही पास स्थित होजरी फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा भी जलकर खाक हो गया।
आसपास की इमारतों को भी नुकसान
आग की तेज लपटों और जबरदस्त गर्मी के कारण आसपास की कई इमारतों की दीवारों में दरारें आ गईं और उन्हें भी नुकसान पहुंचा है। आग इतनी तेजी से फैली कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पहली गाड़ी को भी अपनी सुरक्षा के लिए पीछे हटना पड़ा। बाद में अतिरिक्त गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
रात 11 बजे लगी आग, बुझाने में लगे 5 घंटे
स्थानीय निवासियों के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे कोठी की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लगी। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग निचली मंजिलों और पास की फैक्ट्री तक फैल गई। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में पांच घंटे से ज्यादा का समय लगा।
फिलहाल पुलिस ने आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन शुरुआती तौर पर इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
यह भी देखें : नए साल से पहले गुरु नगरी पर्यटकों से गुलजार

More Stories
अकाल तख़्त और पंथ को ढाल बनाकर बचना चाहती है शिरोमणि कमेटी व अकाली दल: मुख्यमंत्री
नए साल से पहले गुरु नगरी पर्यटकों से गुलजार
जसबीर जस्सी द्वारा कीर्तन किए जाने पर जत्थेदार गडग़ज का कड़ा ऐतराज़