चंडीगढ़, 9 जनवरी : पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के तहत विजीलैंस ब्यूरो ने नगर निगम, जालंधर की जल सप्लाई और सीवरेज शाखा में तैनात क्लर्क करुण धीर को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इसके साथ ही आरोपी के घर की तलाशी के दौरान विजीलैंस टीम ने 2.72 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं। राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी राम नगर, जालंधर के एक निवासी की शिकायत के आधार पर की गई है। शिकायतकर्ता पिछले करीब 15 महीनों से जालंधर के दोआबा चौक के पास एक अहाता चला रहा है।
कनेक्शन काटने की धमकी देकर मांगी रिश्वत
प्रवक्ता के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि क्लर्क करुण धीर उसके अहाते पर आया और कथित तौर पर गैर-कानूनी कनेक्शन इस्तेमाल करने तथा गंदा पानी सीवरेज में डालने का आरोप लगाकर पानी व सीवरेज कनेक्शन काटने की धमकी दी। शिकायतकर्ता द्वारा यह बताने के बावजूद कि कनेक्शन करीब 15 सालों से चल रहा है, आरोपी लगातार रिश्वत की मांग करता रहा।
शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को बताया कि आरोपी ने पानी और सीवरेज कनेक्शन न काटने के बदले 2000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने से जुड़ी पूरी बातचीत को सबूत के तौर पर रिकॉर्ड कर लिया था।
रंगे हाथों गिरफ्तारी, घर से भी मिली नकदी
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों से काम करवाने के बदले छोटी-छोटी रिश्वतें लेता था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को शिकायतकर्ता से 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में विजीलैंस ब्यूरो थाना जालंधर में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजीलैंस ब्यूरो ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।
यह भी देखें : पंजाब स्टेट फूड कमीशन की नई लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन

More Stories
आतिशी के बयान के खिलाफ भाजपा का जोरदार विरोध प्रदर्शन
सरकार की कार्रवाई से बाल विवाह के 64 मामले रोके गए : डॉ. बलजीत कौर
पंजाब स्टेट फूड कमीशन की नई लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन