बठिंडा: एडिड स्कूल रिटायर्ड अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी यूनियन जिला बठिंडा की एक बैठक स्थानीय टीचर्स होम में अध्यक्ष मान सिंह के नेतृत्व में हुई। इस अवसर पर खन्ना से पहुंचे एडिड स्कूल प्रोग्रेसिव पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक प्रिंसिपल केके शर्मा व नेत सिंह धालीवाल भी शामिल हुए। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों को छठे वेतन आयोग एवं संशोधित पेंशन के लाभ के संबंध में पीपीओ जारी करने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 2016 के बाद न्यायालय के माध्यम से लाभ दिलाकर सेवानिवृत्त शिक्षकों को राहत दिलाने में सफल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को संशोधित पेंशन का लाभ लेने के लिए न्यायालय में रिट दायर करनी होगी। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने छठे वेतन आयोग और संशोधित पेंशन का लाभ लेने के लिए शीघ्र ही न्यायालय जाने की तैयारी कर ली है। यूनियन नेताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी बठिंडा से अपील की कि पिछले कई महीनों से लंबित पड़ी उनकी केस फाइलें तुरंत पूरी करके डीपीआई (एस) को भेजी जाएं। एसोसिएशन पंजाब के संरक्षक प्रिंसिपल केके शर्मा ने मौके पर ही सेवानिवृत्त अध्यापकों की समस्याएं सुनीं तथा उनके समाधान के सटीक उत्तर देकर हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
प्रधान मान सिंह, सचिव जसपाल जस्सी, प्रेस सचिव पवन शास्त्री, शिव कुमार, कुलदीप सिंह, मैडम चंद्र कांता गर्ग, मैडम सुजाता गुप्ता ने एसोसिएशन पंजाब के प्रधान केके शर्मा और नेत सिंह धालीवाल को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर वीरेश गुप्ता, राजेश शर्मा, रविंदर कुमार, दर्शन सिंह, दिलबाग सिंह, बंत सिंह ढिल्लों, निर्मल शिंगला, विपन गुप्ता, मीनू सेठ, राजिंदर कौर, मंजू मेहता, हरजिंदर कौर आदि मौजूद थे। जसपाल जस्सी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
More Stories
अमेरिकी सेना में सिखों के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन
फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर हादसा: मां की अस्थियां ले जाते समय बेटे की मौत
मुख्य मंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब में विरासती मार्ग का नींव पत्थर रखा