चंडीगढ़, 29 अक्तूबर : सीबीआई ने पंजाब पुलिस के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का एक नया मामला दर्ज किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी भुल्लर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जिक्रयाेग है कि पंजाब पुलिस रोपड़ रेंज के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के चंडीगढ़ आवास पर सी.बी.आई. ने रेड की थी जहां से बड़ी मात्रा में कैश, सोने के गहने, लगजरी गाड़ीयां, कई प्रापर्टीयों के कागजात समेत अन्य कीमती चीजें बरामद हुई थी, जिस के बाद सी.बी.आई. ने भुल्लर को अपनी हिरासत में ले लिया था। इसी क्रम में अब एक ओर आय से अधिक सम्पती का मामला दर्ज किया गया है, जिससे हरचरण भुल्लर की मुसीबतें और बढ़ गई हैं।
यह भी देखें : हरजोत बैंस ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री को कार्यक्रमों में शामिल होने का दिया निमंत्रण

More Stories
FCI के जीएम पद पर यूटी कैडर IAS की नियुक्ति पर भगवंत मान ने जताई नाराज़गी
पंजाब जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: वोट शेयर के आंकड़े जारी
कहां है सरबजीत कौर उर्फ नूर हुसैन? पाकिस्तान से भारत वापसी को लेकर बना रहस्य