बठिंडा, 4 जून: उन वाहन मालिकों और चालकों के लिए अच्छी खबर है, जिनके पास स्मार्ट कार्ड की जगह कागजी रजिस्ट्रेशन कॉपी है। परिवहन विभाग में लंबे समय से बंद वाहनों की आरसी की बैकलॉग एंट्री अब फिर से शुरू हो गई है। इसके बाद वह लोग अब दफ्तर में जाकर अपने दस्तावेज वेरीफाई करवाने के बाद ऑनलाइन ही अपनी आरसी प्राप्त कर सकेंगे।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोग चालान से बच सकेंगे और आरसी को डिजिलॉकर में रख सकेंगे। आरसी की बैकलॉग एंट्री शुरू करके परिवहन विभाग ने आम नागरिकों को अपने वाहनों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने का एक और मौका दिया है।
ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन
अगर आपके वाहन में आरसी का स्मार्ट कार्ड नहीं है, बल्कि कागजी रजिस्ट्रेशन कॉपी है तो परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उसका रिकॉर्ड चेक करें। अगर वहां रिकॉर्ड नहीं दिखता है तो विभाग की वेबसाइट पर ही जाकर आरसी पर दी गई डिटेल भरकर वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग नए सॉफ्टवेयर वाहन फोर पर वाहन का रिकॉर्ड दर्ज कर देगा।
इसके बाद सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद वाहन की आरसी ऑनलाइन ही बन जाएगी। साथ ही ध्यान रखें कि अगर आवेदक आरसी कॉपी की जगह स्मार्ट कार्ड जारी करवाना चाहता है तो उसे 570 रुपये का शुल्क ऑनलाइन ही देना होगा ।
यह भी देखें :आधार कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट, नए आदेश जारी, इस तारीख तक…
More Stories
अमेरिकी सेना में सिखों के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन
फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर हादसा: मां की अस्थियां ले जाते समय बेटे की मौत
मुख्य मंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब में विरासती मार्ग का नींव पत्थर रखा