January 8, 2026

बांगलादेश : 35 दिनों में 11 हिंदुओं की हत्या, अब दुकानदार कत्ल

बांगलादेश : 35 दिनों में 11 हिंदुओं की हत्या...

ढाका, 6 जनवरी : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों की हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार रात नरसिंदी ज़िले में अज्ञात हमलावरों ने 40 वर्षीय हिंदू दुकानदार शरद चक्रवर्ती मणि उर्फ मोनी चक्रवर्ती की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इससे कुछ घंटे पहले ही जेसोर ज़िले में एक अन्य हिंदू कारोबारी राणा प्रताप बैरागी (38) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


रिपोर्टों के अनुसार, 2 दिसंबर 2025 से लेकर पिछले करीब 35 दिनों में बांग्लादेश में कम से कम 11 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल गहराता जा रहा है।

दुकान बंद कर लौटते समय हमला

‘बीडीन्यूज़ 24’ की खबर के मुताबिक, प्लाश उपज़िला के चारसिंदूर बाजार में किराना दुकानदार शरद चक्रवर्ती पर सोमवार रात करीब 11 बजे हमला किया गया। प्लाश थाना प्रभारी (ओसी) शाहेद अल मामून ने बताया कि शरद चक्रवर्ती, शिबपुर उपज़िला के साधरचार यूनियन निवासी मदन ठाकुर के पुत्र थे। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, जब मणि चक्रवर्ती दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी उनके घर के सामने ही अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

साजिश की आशंका

स्थानीय मीडिया के अनुसार, 19 दिसंबर को शरद चक्रवर्ती ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर देश में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई थी। उन्होंने अपनी जन्मभूमि को ‘मौत की घाटी’ तक बताया था। घटना के एक चश्मदीद और रिश्तेदार प्रदीप चंद बर्मन ने इस हत्या को सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने न तो उनका मोबाइल फोन छीना और न ही मोटरसाइकिल, जिससे यह साफ होता है कि लूटपाट के इरादे से हमला नहीं किया गया था।

जेसोर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

इससे पहले सोमवार को ही जेसोर ज़िले में 38 वर्षीय हिंदू कारोबारी और एक अखबार के कार्यकारी संपादक राणा प्रताप बैरागी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी देखें : ग्रीनलैंड पर कब्जे की टिप्पणी के बाद ट्रंप के खिलाफ एकजुट हुए यूरोपिय देश