October 6, 2025

शारदा यूनिवर्सिटी में बी.डी.एस. की छात्रा ने लगाई फांसी, अध्यापक को बताया जिम्मेदार

शारदा यूनिवर्सिटी में बी.डी.एस. की छात्रा ने...

ग्रेटर नोएडा, 19 जुलाई : शारदा यूनिवर्सिटी के गल्र्स हॉस्टल में शुक्रवार की शाम बीडीएस सेकंड ईयर की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद शनिवार सुबह छात्रा के परिजन और अन्य छात्र विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए इक_ा हो गए हैं। स्थानीय निवासी भी इस विरोध में शामिल हो रहे हैं।

सुसाइड नोट में दो अध्यापकों पर प्रताडऩा के आरोप

आरोप लगाया जा रहा है कि छात्रा ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की प्रताडऩा के कारण आत्महत्या की। छात्रा ज्योति शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि यदि उसकी मौत होती है, तो इसके लिए पीसीपी और डेंटल मेडिकल के शिक्षक जिम्मेदार होंगे। उसने महेंद्र सर और शार्ग मैम का नाम लेते हुए कहा कि वे उसकी मानसिक प्रताडऩा के लिए उत्तरदायी हैं। ज्योति ने उल्लेख किया कि वह लंबे समय से डिप्रेशन में थी और चाहती थी कि उसके शिक्षक भी उसी दर्द का सामना करें। उसने अपने नोट में लिखा, ‘सॉरी… मैं अब और नहीं जी सकी।

हॉस्टल के कमरे में लगाया फंदा

बीडीएस सेकेंड ईयर की 21 वर्षीय ज्योति शर्मा गुरुग्राम की रहने वाली थी। आत्महत्या की खबर फैलते ही हॉस्टल में हडक़ंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंची। गल्र्स हॉस्टल मंडेला में 12वें फ्लोर पर कमरे में पंखे से लटका छात्रा का शव मिला।

छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। नाराज छात्रों ने देर रात हॉस्टल परिसर में जोरदार हंगामा किया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

ज्योति पर फेक साइन करने का आरोप लगाया गया : छात्र

छात्रों ने कहा ज्योति के ऊपर एक फेक साइन करने का आरोप लगाया गया था। इसके चलते वह काफी परेशान चल रही थी। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 3 दिन से उसे पीसीपी डिपार्टमेंट से भगाया गया। एचओडी को फाइल दी गई।

सर ने कहा कि अपने पेरेंट्स को बुलाओ। तुमने फाइल पर खुद ही साइन कर लिए हैं। सोमवार को उसके पेरेंट्स आए। फिर ज्योति को उसकी फाइल मिल गई। शुक्रवार शाम को वह बहुत रो रही थी। उसे फेल करने की धमकी दी जा रही थी।

यहां ना सिक्योरिटी अच्छी ना खाना : छात्रा

एक छात्रा का कहना है कि ज्योति हमारी बैचमेट थी। हम लोग खाना खा रहे थे तभी पता चला कि ज्योति ने सुसाइड कर लिया। वार्डन ने उसका सुसाइड नोट छिपा लिया था। शुक्रवार शाम को ज्योति हम लोगों से मिली थी।

वह बहुत परेशान लग रही थी। अन्य छात्रों ने कहा कि 100 बच्चों पर एक फैकल्टी साइन लेने आती है। कुछ कमेंट कर दो तो तुरंत गेट आउट कर देते हैं। यहां न सिक्योरिटी अच्छी और न ही खाना अच्छा है।

दो नामजद आरोपी अध्यापक गिरफ्तार

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। परिजनों और यूनिवर्सिटी के छात्रों में शारदा यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ आक्रोश था। पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जा रही है।

यह भी देखें : एंटीबायोटिक्स और कैंसर सहित देशभर में 188 दवाओं के नमूने फेल