मिन्स्क, बेलारूस, 12 सितम्बर : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध पर बेलारूस ने गुरुवार को विभिन्न देशों के 52 नागरिकों को जेल से रिहा कर दिया। रिहा किए गए सभी लोग अमेरिकी अधिकारियों के साथ लिथुआनिया रवाना हो गए। ट्रंप ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से यह अपील की। लुकाशेंको को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बेहद करीबी माना जाता है। एक अन्य मामले में, रूस में जन्मी इजरायली नागरिक एलिजाबेथ सुरकोव दो साल बाद इराक से रिहा होकर इजरायल पहुंच गई हैं। प्रिंसटन विश्वविद्यालय की शोध छात्रा सुरकोव मार्च 2023 में बगदाद से लापता हो गई थीं।
यह भी देखें : भारतीय मूल के बैजू भट्ट फोर्ब्स की युवा अमेरिकी अरबपतियों की सूची में शामिल

More Stories
राष्ट्रपति ट्रंप के एप्सटीन फाइल्ज ट्रांस्परेंसी एक्ट पर हस्ताक्षर, क्या खुलेंगे राज?
अमेरिका दौरे पर साऊदी क्राउन प्रिंस, रिपोर्टरों के तीखे सवालों से हुए परेशान ट्रंप
ब्रिटेन में शरणार्थी के तौर पर रह रहे भारतीयों को बड़ा झटका