October 6, 2025

बड़ी खबर; बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड कनाडा में गिरफ्तार

बड़ी खबर; बाबा सिद्दीकी हत्याकांड...

कनाडा,9 जून: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर उर्फ ​​जस्सी पुरेवाल को कनाडा की सरे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सरे पुलिस ने भारतीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर जीशान को गिरफ्तार किया है। बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का करीबी था और उसकी हत्या के बाद सलमान खान को कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं।

जीशान अख्तर उर्फ ​​जस्सी पुरेवाल जालंधर के नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला है, जो बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कनाडा भाग गया था। कनाडा पहुंचने में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने उसकी मदद की थी। खबरें थीं कि जीशान जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में भी था।

इस घटना के बाद इसी साल अप्रैल में जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर भी ग्रेनेड हमला किया गया था, जिसमें एक बार फिर जीशान का नाम सामने आया था। जांच में पता चला था कि ग्रेनेड को जालंधर लाने में जीशान के गुंडों ने मदद की थी। इसके बाद यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर भी ग्रेनेड हमला किया गया था, जिसमें जीशान का नाम सामने आया था। इस मामले में भी जीशान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद उसे जालंधर पुलिस की वांटेड लिस्ट में भी शामिल कर लिया गया था।

गौरतलब है कि 12 अक्टूबर 2024 की रात बाबा सिद्दीकी की मुंबई में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। गैंग का दावा था कि बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड स्टार सलमान खान के करीबी थे और इसी वजह से उनकी हत्या की गई।