November 20, 2025

कारोबारी से ठगे 12 लाख रूपए, क्या आपको भी मिला है आनलाइन टॉस्क?

कारोबारी से ठगे 12 लाख रूपए, क्या आपको...

नई दिल्ली, 17 जून : अगर आपको कभी व्हटसअप या एस.एम.स. के माध्यम से ऑनलाइन नौकरी या टास्क से संबंधित संदेश प्राप्त हुए हैं, तो आपको सतर्क रहना चाहिए। हाल ही में पुणे के एक व्यक्ति ने इसी प्रकार के एक धोखाधड़ी में 11.5 लाख रुपये खो दिए। दरअसल, स्कैमर्स इंटरनेट पर तेजी से और आसान कमाई का लालच देकर नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। हाल ही में एक नया फ्रॉड सामने आया है, जिसे आनलाइन टॉसक स्कैम के नाम से जाना जा रहा है।

इस स्कैम में सरल ऑनलाइन टास्क देकर भोले-भाले उपयोगकर्ताओं को ठगा जाता है। पुणे में एक व्यक्ति के साथ भी इसी प्रकार की घटना हुई है। इस धोखाधड़ी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है ताकि अन्य लोग इस प्रकार के जाल में न फंसें।

क्या है ऑनलाइन टास्क स्कैम?

पुणे में सेकंड हैंड कार्स का बिजनेस करने वाले एक शख्स को ऑनलाइन टास्क के जरिए जल्दी और आसानी से पैसे कमाने का लालच दिया गया। इसके बाद उस शख्स को ऑनलाइन टास्क पूरे करने के कुछ पैसे भी दिए गए। एक बार विश्वास जीत लेने के बाद उसे टेलिग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया। यहां उसे और भी ज्यादा टास्क दिए गए और हर टास्क के पैसे भी शख्स को तुरंत ट्रांसफर कर दिए गए।

बता दें कि इस ऑनलाइन टास्क स्कैम की शुरूआत इसी तरह से होती है। अधिक्तर मामलों में लोगों को उनके व्हटसअप अकाउंट पर ऑनलाइन टास्क या जॉब से जुड़े मैसेज आते हैं। अगर कोई उस मैसेज का पलटकर जवाब देता है, तो उसे गूगल मैप पर हॉटल और रिजॉट्र्स को रेटिंग देने जैसे टास्क देते हैं।

विश्वास जीतो शिकार बनाओ फंडा

यूजर का विश्वास जीतने के लिए इन आसान टास्क के 100 से 150 रुपये तक भी दे दिए जाते हैं। इसके बाद असली स्कैम शुरू होता है। पुणे के कारोबारी को टेलिग्राम पर एक ग्रुप में शामिल करने के बाद ‘मर्चेंट टास्क’ के नाम से एक खास टास्क दिया गया। इसमें पैसे कमाने के लिए पहले उस शख्स को पैसे जमा कराने के लिए कहा गया।

छोटे-छोट टास्क से पैसे कमा चुके उस शख्स ने ठगों पर विश्वास करते हुए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे भेजना शुरू कर दिया। इसके बाद जब कारोबारी ने बदले में कमाई के पैसे मांगे, तो स्कैमर्स उनसे नए-नए बहानों से और पैसे मांगने लगे। ठगों के इस नए स्कैम में फंसकर वह दो दिन में 11.5 लाख रुपये गंवा बैठे।

यह भी देखें : 70 साल के दिगगज अभिनेता से जुड़ा 30 साल की हसीना का नाम, हो गए ट्रोल