October 6, 2025

अमेरिका द्वारा टी.आर.एफ. को आतंकी संगठन घोषित करने पर चीन का समर्थन

अमेरिका द्वारा टी.आर.एफ. को आतंकी...

नई दिल्ली, 19 जुलाई : कल अमेरिका से अच्छी खबर आई। अमेरिका ने पहलगाम हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और नामित वैश्विक आतंकवादी संगठन (SDGT) घोषित कर दिया है। इसके साथ ही, अब चीन ने भी अमेरिका के इस फ़ैसले का समर्थन किया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने इस पर बयान देते हुए कहा कि चीन सभी तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है। इसके साथ ही चीन ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले की भी आलोचना की है।

आतंकवाद पर चीन ने क्या कहा?

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कल इस पर प्रतिक्रिया दी। अमेरिका द्वारा टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने पर लिन ने कहा, “चीन सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ है और हम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भी कड़ी निंदा करते हैं।” चीन ने सभी क्षेत्रीय देशों से आतंकवाद को खत्म करने और उसके खिलाफ सामूहिक कदम उठाने का आह्वान किया है ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे।

अमेरिका ने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया

बता दें कि कल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यह कदम पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने का एक प्रयास है।

भारतीय विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और अमेरिका के इस फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा, “अमेरिका ने यह फैसला बिल्कुल सही समय पर लिया है। आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत और अमेरिका के बीच यह सहयोग बेहद अहम है।”

यह भी देखें : शारदा यूनिवर्सिटी में बी.डी.एस. की छात्रा ने लगाई फांसी, अध्यापक को बताया जिम्मेदार