अमृतसर, 22 मई : मोहकमपुरा थाना अंतर्गत राजेश नगर की गली नंबर 13 निवासी निशा भारती (21) की मंगलवार देर रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि चचेरे भाई संजीव उर्फ संजू ने जुए के लिए पैसे न मिलने पर इस घटना को अंजाम दिया। संजू ऑनलाइन जुए का शौकीन है और चोरी के इरादे से निशा के कमरे में घुसा था। जब निशा ने उसे चोरी करते देखा तो उसने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।
उधर, बुधवार सुबह जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो संदेह के आधार पर संजू को गिरफ्तार कर लिया गया। एडीसीपी जसरूप कौर बाठ ने बताया कि आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एडीसीपी ने बताया कि घटना के दौरान निशा ने संजीव को अलमारी से पैसे चुराते रंगे हाथों पकड़ लिया था। आरोपी ने अपराध छिपाने के लिए अपनी बहन की हत्या कर दी।
जुआ खेलने का आदि है संजीव
इस बीच, मृतका की मां बबीता देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी निशा पास के ही एक संस्थान से बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। उसका बड़ा जेठ उसी मकान के निचली मंजिल पर रहता है और वह अपने परिवार के साथ प्रथम मंजिल पर रहती है। जेठ का बेटा संजीव उर्फ संजू भी वहीं बीसीए कर रहा है। वे दोनों अक्सर एक ही जगह बैठकर पढ़ाई करते थे। लेकिन परिवार में किसी को नहीं पता था कि संजीव ऑनलाइन जुआ खेलता है।
रोजाना की तरह उसका पति मंगलवार शाम सात बजे बटाला रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम पर गया था। उनके जाने के बाद निशा और वह घर में अकेले थे। रात 10 बजे संजीव निशा के घर पढऩे आया, लेकिन बिजली न होने के कारण वापस चला गया। जब वह रात डेढ़ बजे उठी तो अपनी बेटी के पास गई और देखा कि उसका शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/canada-ready-to-join-americas-golden-dome-program/
More Stories
अमेरिकी सेना में सिखों के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन
फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर हादसा: मां की अस्थियां ले जाते समय बेटे की मौत
मुख्य मंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब में विरासती मार्ग का नींव पत्थर रखा