October 7, 2025

कुल्लू स्थित मलाणा हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का डैम टूटने से मची भारी तबाही

कुल्लू स्थित मलाणा हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट...

कुल्लू, 2 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाणा-1 जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाया गया एक कॉफर डैम लगातार हो रही बरसात के कारण अचानक आई बाढ़ की वजह से आंशिक रूप से टूट गया। इस डैम के टूटने की वजह से एक हाइड्रा, एक डम्पर, एक रॉक ब्रेकर और एक कैंपर या कार बह गई है। इस घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं।

तेज बारिश के बाद आई बाढ़ से टूटा बांध

इस घटना संबंधी एक वीडियो सामने आया है, जिस में हादसे का भवायह मंजर साफ देखा जा सकता है। डैम टूटने की वजह से पानी हवा की स्पीड में निचले इलाकों तक पहुंच रहा है, जिससे लोगों में अफरातफरी मची हुई है। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कुल्लू के पार्वती घाटी में बाढ़ की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाढ़ की वजह से शुक्रवार को मलाणा-1 जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाया गया एक कॉफर डेम अचानक टूट गया।

प्रशासन द्वारा लोगों से सतर्क रहने की अपील

गनीमत ये रही कि बांध टूटने की वजह से कोई बड़े हादसे की सूचना फिलहाल नहीं है, किसी की जान नहीं गई है। हालांकि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कुल्लू के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील भी की गई है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन शुक्रवार को भी कई सडक़ें बाधित हो गई थीं, जिसके बाद चंडीगढ़-मनाली और मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा और जाम की स्थिति पैदा हो गई। अधिकारियों ने कहा कि चंडीगढ़ निवासी जयकिशन नाम का टैक्सी चालक मंडी जिले में पंडोह बांध के निकट कैंच मोड़ पर भूस्खलन के कारण घायल हो गया तथा उसका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी देखें : संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी