October 6, 2025

दोस्त का खतरनाक सरप्राइका..पहले दोस्त को बुलाया नीचे, फिर फेंका तेजाब

दोस्त का खतरनाक सरप्राइका...

जबलपुर, 1 जुलाई : मध्य प्रदेश के जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बचपन की दोस्त ने अपनी दूसरी दोस्त के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. दोस्त इस बात से नाराज थी कि दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रही थीं। बताया जा रहा है कि पीडि़ता श्रद्धा दास और आरोपी दोस्त इशिता साहू पिछले कुछ समय से एक दूसरे से बात नहीं कर रही थीं। इसी बात से नाराज होकर इशिता ने श्रद्धा के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।

फिलहाल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी इशिता साहू को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। यह पूरी घटना ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के अवधपुरी कॉलोनी की है। जहां बीबीए की पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय श्रद्धा दास का अपनी दोस्त इशिता साहू से करीब एक महीने से झगड़ा चल रहा था। दोनों बात भी नहीं कर रही थीं।

कल शाम इशिता अचानक श्रद्धा के घर आई और उसे बाहर बुलाकर कहा कि वह उसे सरप्राइज देना चाहती है। श्रद्धा ने मना कर दिया और कहा कि अगली सुबह उसका पेपर है और उसे पढ़ाई करनी है, लेकिन इशिता के जोर देने पर वह ऊपर वाले कमरे से नीचे उतरी और इशिता से मिलने बाहर चली गई। बातचीत के बाद जब श्रद्धा घर लौटने लगी तो इशिता ने हाथ में पकड़े सफेद जार से कुछ तरल पदार्थ उसके चेहरे पर फेंक दिया। श्रद्धा को कुछ जलन महसूस होने लगी और तेजाब जैसी तेज गंध आने लगी।

श्रद्धा दास की चीख सुनकर उसकी मां जोसना दास और पिता पीरूलाल दास तुरंत बाहर आए और उसे तुरंत बाथरूम में ले जाकर पानी से नहलाया। बेटी को तुरंत मोहन लाल हरगोविंद अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में भर्ती श्रद्धा के चेहरे, आंख, सीने, दोनों हाथ और पैर पर गंभीर रूप से जलने के निशान पाए गए हैं। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

यह भी देखें : बांग्लादेश में हिंदू महिला से सामूहिक बलात्कार पर बवाल, वीडियो वायरल