नई दिल्ली, 25 अगस्त : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले का ज़िक्र करते हुए आतंकियों को करारा जवाब दिया है । उन्होंने कहा कि आतंकी धर्म पूछकर मारते हैं, जबकि हमारे जवान कर्म के आधार पर मारते हैं।
राजस्थान के जोधपुर में आदर्श रक्षा एवं खेल अकादमी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा, “आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा, लेकिन हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि उनके कर्मों के आधार पर मारा।”
‘हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया’
पहलगाम हमले के बाद, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत की ओर कई मिसाइलें दागीं। भारतीय सेना ने इस हमले का करारा जवाब दिया।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने निर्धारित लक्ष्य पर सटीक हमला करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।”

More Stories
श्रीनगर से जम्मू पहुंचे नगर कीर्तन का संगतों ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली दंगों पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
नासा की तस्वीरों में दिखा अनोखा नजारा, लोगों ने कहा ये कोई एलियन है