चंडीगढ़, 20 अगस्त : शहर में करीब एक घंटे तक हुई बारिश ने जलनिकासी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। मंगलवार दोपहर अचानक हुई बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया और कई जगह गाड़ियाँ रुक गईं। चौराहों पर जाम की स्थिति बन गई और लोग भीगते हुए परेशान होते दिखे। हालात तब और बिगड़ गए जब पीजीआई स्थित नेहरू अस्पताल में पानी भर गया, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की पार्किंग में वाहन डूब गए
पंजाब-हरियाणा सचिवालय की पार्किंग भी ओवरफ्लो हो गई। सेक्टर-11 और 15 के बीच अंडरपास जलमग्न हो गया। सेक्टर-16 के रोज गार्डन में बरसाती नदी बहने लगी। सबसे बुरा हाल उत्तरी हिस्से की सड़कों, लाइट प्वाइंट और चौराहों पर रहा, जहां 2 से 3 फीट पानी जमा हो गया। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की पार्किंग में वाहन डूब गए। मध्य मार्ग और झील की ओर जाने वाली सड़कों पर जाम के आगे पुलिसकर्मी बेबस नजर आए। सिग्नल लाइटें बंद होने पर पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुटे, लेकिन 2 घंटे तक कतारें लगी रहीं। लोगों को 10 मिनट की सड़क पार करने में आधे से पौने घंटे का समय लग गया।
सेक्टर-26 पुलिस लाइन के पीछे सुखना चौक के नाले से पानी बहने लगा। पुलिस ने मनीमाजरा जाने वाले पुल को दोनों तरफ से बंद कर दिया। बहाव तेज होने से पंजाब कला भवन की पार्किंग जलमग्न हो गई। सेक्टर-17 और 18 की सड़कों पर इतना पानी भर गया कि ट्रैफिक जाम लग गया। सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम दफ्तरों की छुट्टी के समय लगा। मटका चौक से किसान भवन और सेक्टर-43 जिला कोर्ट तक लंबा जाम लगा रहा। फर्नीचर मार्केट चौक पर वाहनों की कतारें लग गईं। विकास नगर में बने अंडरपास और रेलवे पुल पर पानी भर गया। पुलिस ने दोनों तरफ से ट्रैफिक रोक दिया।
यह भी देखें : पंजाब के युवाओं को सीएम मान ने दिया बड़ा तोहफा

More Stories
पंजाब विधान सभा स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू को शपथ दिलाई
राज्यपाल ने श्री आनंदपुर साहिब में विधानसभा के विशेष सत्र को मंजूरी दी
विधानसभा में मॉक सत्र के लिए विद्यार्थियों को दी ट्रेनिंग : स्पीकर