एसएएस नगर, 30 सितंबर : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मोहाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की कथित लापरवाही और अमानवीय रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई है। मंत्री ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने आपातकालीन वार्ड खाली होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश के एक बुजुर्ग मरीज समेत अन्य को भर्ती करने से इनकार कर दिया और उन्हें काफी देर तक एम्बुलेंस में इंतजार करना पड़ा।
बैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि रविवार को जब वह खुद एक सरपंच के देवर को भर्ती कराने अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) की एक बुजुर्ग महिला को 20-25 मिनट तक एम्बुलेंस में ही रखा गया था। प्रबंधन फाइलें चेक करने और बेड न होने का बहाना बना रहा था, जबकि आपातकालीन वार्ड खाली पड़ा था।
मंत्री जी ने स्वयं प्रवेश करवाया
अपने रिश्तेदार के इलाज में हो रही देरी और बुजुर्ग महिला की दुर्दशा देखकर मंत्री बैंस भड़क गए। उन्होंने तुरंत अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में जाकर दोनों मरीजों को भर्ती किया और डॉक्टरों को तुरंत इलाज शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रबंधन पर बरसते हुए कहा कि जहाँ लाखों रुपये लिए जाते हैं, वहाँ मानवता भूल जाती है। मैं भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टरों का सम्मान करता हूँ, लेकिन पैसों की होड़ में मरीजों को तड़पते देखना असहनीय है।
मरीजों का इलाज पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, न कि फाइल मैनेजमेंट। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
अस्पताल प्रबंधन की सफाई और पुराने आरोप
घटना के बाद, मैक्स अस्पताल के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि जब 60 वर्षीय मरीज (जिन्हें मंत्री ने भर्ती कराया था) को आपातकालीन कक्ष में लाया गया था, तब आईसीयू में कोई बिस्तर उपलब्ध नहीं था और परिवार को इसकी जानकारी दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि बाद में जब बिस्तर उपलब्ध हुआ, तो मरीज को सीसीयू में भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब मैक्स अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा हो। इससे पहले 2014 में चिकित्सकीय लापरवाही, 2017 में पंजाब राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग द्वारा 32.94 लाख रुपये के मुआवजे का आदेश और 2024 में हाईकोर्ट द्वारा इस फैसले को बरकरार रखने जैसे मामले पहले भी चर्चा का विषय रहे हैं।
यह भी देखें : IMD का अपडेट, पंजाब में इस दिन से फिर शुरू होगी बारिश
More Stories
सीएम मान ने पंजाब के 71 शिक्षकों को किया सम्मानित, किया बड़ा ऐलान
बिक्रम मजीठिया को कोर्ट से बड़ा झटका, सुनवाई के दौरान बड़ा अपडेट
जीरकपुर नगर परिषद अध्यक्ष पद कानूनी लड़ाई में उलझा