October 6, 2025

किसानों ने कहा, लैंड पूलिंग नीति फैसले में सरकार पर भरोसा नहीं, 20 तक जारी हो अधिसूचना

किसानों ने कहा, लैंड पूलिंग नीति फैसले में...

चंडीगढ़, 13 अगस्त : संयुक्त किसान मोर्चा की पंजाब इकाई की मंगलवार को सेक्टर-35 स्थित किसान भवन में बैठक हुई। किसान संगठनों ने स्पष्ट किया कि लैंड पूलिंग नीति को वापस लेने के संबंध में सरकार द्वारा जारी पत्र में कई बातें स्पष्ट नहीं हैं। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, “सरकार ने लैंड पूलिंग को लेकर दो अधिसूचनाएँ जारी की थीं, एक 14 मई को और दूसरी 4 जून को। जो पत्र जारी किया गया है, उसमें 14 मई का ज़िक्र है।”

इसका मतलब है कि 4 जून की अधिसूचना अभी भी लागू है। सरकार को इसे मंजूरी देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नीति को कैबिनेट में मंजूरी मिल चुकी है, इसलिए सरकार को इसे कैबिनेट में ले जाने के बाद ही डी-नोटिफाई करना होगा।

किसान संगठन आज मोदी और ट्रंप का पुतला जलाएंगे

बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि किसान मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के खिलाफ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुतले जलाएंगे। किसान नेता ने बताया कि पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भगवंत मान के पुतले भी जलाए जाने थे, लेकिन इसमें बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री के पुतले नहीं जलाए जाएँगे।

इसके साथ ही एक सवाल के जवाब में राजेवाल ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुक्त व्यापार से पूरी तरह इनकार नहीं करते, तब तक किसान इसका विरोध करेंगे। जिस दिन प्रधानमंत्री इस समझौते से साफ इनकार कर देंगे, किसान संगठन उनका धन्यवाद करेंगे।

यह भी देखें : ज्ञानी हरप्रीत सिंह को शिरोमणि अकाली दल द्वारा पार्टी का नाम इस्तेमाल न करने की चेतावनी