January 8, 2026

पत्नी की मौत के मामले में ससुर गिरफ्तार, पति फरार

पत्नी की मौत के मामले में...

बठिंडा,10 जून : थाना नंदगढ़ पुलिस ने विवाहिता की मौत के मामले में उसके पति व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गगनदीप सिंह निवासी डोडा, जिला श्री मुक्तसर साहिब ने नंदगढ़ पुलिस को बताया कि उसकी बहन किरणदीप कौर (31) की शादी मनप्रीत सिंह पुत्र बलकरण सिंह निवासी बंबीहा, जिला बठिंडा के साथ हुई थी।

उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनकी बहन को कोई संतान नहीं हुई, जिस कारण कुछ तनाव रहता था। 8 जून को मनप्रीत सिंह के चाचा ने उन्हें फोन करके बताया कि किरणदीप कौर की हालत ठीक नहीं है और उसे गिद्दड़बाहा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जब तक वह मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी बहन की मौत हो चुकी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि संतान न होने के कारण उसकी बहन को उसके पति मनप्रीत सिंह और ससुर बलकरन सिंह प्रताड़ित करते थे और उक्त लोगों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी बलकरन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतका के पति मनप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी देखें :जासूसी आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजा