October 6, 2025

गोमांस फैक्ट्री चलाने के पांच आरोपी जेल भेजे गए, मालिक की तलाश जारी

गोमांस फैक्ट्री चलाने के पांच आरोपी...

अमृतसर, 21 जुलाई : चाटीविंड के चब्बा रोड इलाके में गोवंश की हत्या कर उनका मांस बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को रविवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उधर, इंस्पेक्टर हरसिमरनजीत कौर ने बताया कि फैक्टरी मालिक और पांच महिलाओं की तलाश अभी जारी है। आरोपियों के हुलिए का पता चलते ही हिंदू संगठन भी अदालत परिसर में पहुंच गए।

आरोपियों के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई। पुलिस को फैक्टरी मालिक और उसके अन्य साथियों को जल्द ढूंढकर गिरफ्तार करने को कहा गया है। गौरतलब है कि चाटीविंड थाने की पुलिस ने यूपी के कुशीनगर निवासी नसीम अंसारी, लखनऊ के गांव सलाहगंज निवासी शानू, मेरठ के श्याम नगर निवासी इमरान और मेरठ के इस्लामनगर के गोकुलपुर निवासी हसीन मुकंद को गिरफ्तार किया था।