पटियाला, 22 दिसंबर : पंजाब पुलिस के पूर्व IPS अधिकारी और 2015 के बहुचर्चित फरीदकोट गोलीकांड के आरोपी अमर सिंह चहल ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की। छाती में गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी स्थिति को लेकर कोई अंतिम बयान जारी नहीं किया है।
मौके से सुसाइड नोट बरामद
पुलिस के अनुसार, घटना स्थल से एक नोट बरामद हुआ है। इसमें कथित तौर पर ऑनलाइन फ्रॉड के कारण हुए भारी आर्थिक नुकसान और उससे उत्पन्न मानसिक तनाव का जिक्र किया गया है। पुलिस इस नोट की सत्यता और परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें तुरंत अमर सिंह चहल के आवास पर पहुंचीं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
फरीदकोट गोलीकांड से जुड़ा है नाम
गौरतलब है कि अमर सिंह चहल 2015 के बहुचर्चित फरीदकोट गोलीकांड के प्रमुख आरोपियों में शामिल हैं। उस समय वे डीआईजी (DIG) के पद पर तैनात थे। फरवरी 2023 में एडीजीपी एल.के. यादव की अगुवाई में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल किए गए थे।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या की कोशिश, बरामद नोट और इससे जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
यह भी देखें : पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों में ए.आई. करियर गाइडेंस प्रोग्राम की शुरुआत की

More Stories
पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों में ए.आई. करियर गाइडेंस प्रोग्राम की शुरुआत की
मनरेगा में बदलावों पर सुखबीर बादल का केंद्र पर तीखा हमला
जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या, सगे रिश्तेदारों पर आरोप