दीनानगर,9 जून: दीनानगर पुलिस सब-डिवीजन के अंतर्गत आते थाना दोरांगला की पुलिस ने 7 जून को हुई लूट की वारदात में शामिल पांच लोगों में से चार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी राजिंदर मिन्हास ने बताया कि 7 जून को रात करीब साढ़े 9 बजे दोरांगला निवासी गुलशन मसीह अपनी स्कूटी पीबी 06एफ 6125 पर सवार होकर मैकलाइफ डेयरी आलेचक्क जा रहा था कि दोरांगला के नजदीक तोता मोड़ से थोड़ा
पहले दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोगों ने उसे रोक लिया और दरांती से गुलशन मसीह की गर्दन पर वार कर उससे 15 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दोरांगला पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। इसी दौरान एएसआई राजपाल की टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि 7 जून की वारदात को अंजाम देने वाले लोग सड्डा बस स्टैंड पर मौजूद हैं।
यह भी देखें :गर्मी और लू ने दिखाया विक्राल रूप, पारा 44 डिग्री, अभी नहीं मिलेगी राहत
More Stories
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अमलोह में मनाया अपना 100वां स्थापना दिवस
केंद्रीय जीएसटी विभाग ने मंडी गोबिंदगढ़ में 2 फर्मों पर छापेमारी की
पत्नी और साले ने पति की आईडी का पासवर्ड बदलकर की धोखाधड़ी