गुरदासपुर, 16 जुलाई : भैणी मियां खां पुलिस ने लोगों को अमेरिका भेजने की बजाय विभिन्न देशों में भेजकर 38,24,041 रुपये की ठगी करने वाले 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि जसबीर कौर पत्नी कुलविंदर सिंह निवासी नैनेकोट ने दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि आरोपी राहुल मन्हास पुत्र गंगा सिंह निवासी बंगारिया थाना भैणी मियां खां, सहबाज खान पुत्र अनवर खान निवासी जीतवाल कलां जिला मलेरकोटला, हरमनदीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह, अमृतपाल सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी मखेवाल थाना झुनीर जिला मानसा, चमकौर सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी चीमा जिला संगरूर ने उसके बेटे तेजपाल सिंह को विदेश अमेरिका भेजने के नाम पर 38,24,041 रुपए लिए और उसे विदेश (अमेरिका) भेजने की बजाय अलग-अलग देशों में भेज दिया, जहां से तेजपाल सिंह लज्जित अवस्था में अपने घर वापस आ गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषी पाए गए उपरोक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

More Stories
श्री हरिमंदर साहिब में विरासती घड़ी,125 साल बाद फिर गूंजेगी टिक-टिक
FCI के जीएम पद पर यूटी कैडर IAS की नियुक्ति पर भगवंत मान ने जताई नाराज़गी
गैंगस्टरों से त्रस्त पंजाब के व्यापारी निजी सुरक्षा गार्ड रखने को मजबूर