गुरदासपुर, 26 अप्रैल : आज कल के दौर में विदेशों में बसने के लिए कान्ट्रैक्ट विवाह का चलन बढ़ता जा रहा है। एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक लडक़ी को कान्ट्रैक्ट आधार पर विवाह करवाकर 24,58,100 रुपए खर्च करके कनाडा भेज दिया गया तथा बाद में लडक़ी ने लडक़े को विदेश नहीं बुलाया और न ही किसी वीजा के लिए आवेदन किया। काहनूवान पुलिस ने लडक़ी, उसके भाई और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कान्ट्रैक्ट पर मार्च में हुई थी शादी
इस संबंध में सहायक उप निरीक्षक हरप्रीत सिंह ने बताया कि हरबंस सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी भिट्टेवड ने एसपी मुख्यालय गुरदासपुर को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके बेटे रोबनप्रीत सिंह की विवाह कोमलप्रीत कौर पुत्री बलवंत सिंह निवासी राऊवाल के साथ 24-3-2022 को कान्ट्रैक्ट के आधार पर हुई थी। जिसमें कहा गया था कि उसका बेटा रोबनप्रीत सिंह उसकी बेटी कोमलप्रीत कौर को विदेश भेजने के लिए पैसे खर्च करेगा और कोमलप्रीत कौर विदेश जाकर रोबनप्रीत सिंह का वीजा लगवाएगी।
लगभग 25 लाख खर्च किए
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वादी ने अपना वादा पूरा करते हुए कोमलप्रीत कौर को 15 लाख रुपये खर्च कर विदेश कनाडा भेज दिया था। 24,58,100, लेकिन कोमलप्रीत कौर विदेश चली गई और अपने वादे से मुकर गई और वादी ने लडक़े को विदेश नहीं बुलाया और न ही उसके लिए कोई वीजा आवेदन किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषी पाए गए बलवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह, उसकी बेटी कोमलप्रीत कौर तथा गुरबख्श सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी राऊवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी देखें :https://bharatdes.com/gurdas-maan-expressed-grief-over-the-pahalgam-attack-by-sharing-an-emotional-post/
More Stories
बारिश से भारी तबाही, भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 52 लोगों की मौत
कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख की ठगी, 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
सीएम मान ने पंजाब के 71 शिक्षकों को किया सम्मानित, किया बड़ा ऐलान