अमृतसर, 18 अक्तूबर : डीआरआई अमृतसर क्षेत्र की टीम ने श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो यात्रियों से सोने के आभूषण बरामद किए। दोनों यात्री दुबई से अमृतसर आए थे। वे अपनी पैंट की जेबों में अवैध रूप से विदेशी मिश्रित सोने के आभूषण छिपाकर रखे हुए थे। हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान उनके पास से 430.440 ग्राम और 396.440 ग्राम वजन के सोने के आभूषण बरामद हुए। बरामद आभूषणों में चेन, कंगन, अंगूठियां आदि शामिल हैं। मामले की जाँच जारी है।
यह भी देखें : कैप्टन और सुखबीर बादल के ओएसडी सनी भाजपा में शामिल होंगे

More Stories
हथियार रखने वालों के लाइसेंस किए जाएंगे वैरीफाई, डी.जी.पी. ने दिए आदेश
सीएम ने रागी जत्थे को लेने के लिए भेजा चार्टर्ड प्लेन
सडक़ हादसे में मोटरसाइकल सवार की मौत