नई दिल्ली, 2 अगस्त : Apple भारत को iPhone का नया केंद्र बनाने की तैयारी में है। ऐसे में कंपनी इस साल के अंत तक भारत में अपने रिटेल स्टोर्स बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है। Apple के सीईओ टिम कुक ने खुद इसकी पुष्टि की है। उन्होंने हाल ही में अर्निंग कॉल के दौरान इसका ज़िक्र किया था। यह कदम भारत में तेज़ी से बढ़ते बाज़ार में Apple की स्थिति मज़बूत करने के लिए उठाया जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य Apple यूज़र्स को स्टोर्स जाकर उत्पादों का अनुभव लेने की सुविधा देना है।
टिम कुक ने कहा
टिम कुक ने कहा, “हमने हाल ही में सऊदी अरब में ऐपल का ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया है। इसके अलावा, हम इस साल के अंत तक भारत और यूएई में नए स्टोर खोलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जापान के ओसाका में भी हमें अपने नए ग्राहकों का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है।” हालांकि, इस दौरान टिम कुक ने यह नहीं बताया कि भारत में नए रिटेल स्टोर कब और किन जगहों पर खुलने वाले हैं।
मई में भी रिपोर्टें आईं।
दूसरी ओर, इसी साल मई में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि Apple भारत में चार जगहों पर नए रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। इनमें से एक मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित स्काई सिटी मॉल और बेंगलुरु के येलहंका में स्थित फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी ने कुछ समय से इन रिटेल स्टोर्स के लिए कर्मचारियों की भर्ती भी शुरू कर दी है। इसके अलावा, अनुमान लगाया जा रहा है कि अन्य दो स्टोर पुणे के कोपा मॉल और उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया हो सकते हैं।
यह भी देखें : WhatsApp बंद होने वाला है! जानिए वजह
More Stories
WhatsApp में अब लाइव फोटो शेयर करना भी होगा आसान
होंडा ने नई सीबी 350सी का विशेष संस्करण लॉन्च किया
WhatsApp में स्टेटस को लेकर आया नया फीचर, जानें क्या है खास