नई दिल्ली, 16 जून : उत्तर भारत में गर्मी बढऩे के साथ ही बाजारों में टमाटर के दाम में भी उछाल आ गया है। हालात ये हैं कि तीन दिन पहले 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा टमाटर अब 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है। व्यापारियों का दावा है कि आने वाले दिनों में टमाटर के दाम में और उछाल आ सकता है। दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी, ओखला सब्जी मंडी, आजादपुर सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर की आवक कम होने से टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं।
आजादपुर सब्जी मंडी के सब्जी व्यापारी संघ के महासचिव अनिल मल्होत्रा ने बताया कि इस भीषण गर्मी में कई जगह फसल खराब हो जाती है, जिसके कारण जून और जुलाई में टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं।
तीन दिनों में टमाटर हुआ लाल
अनिल ने बताया कि बेंगलुरु से आने वाले टमाटर का थोक भाव 1000 रुपये प्रति 25 किलो है, जबकि कुछ दिन पहले इसका रेट 700-800 रुपये के बीच था। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीने से टमाटर किसानों को टमाटर का बेहद कम दाम मिल रहा था। खुदरा विक्रेता संजय ने बताया कि पिछले तीन दिनों में टमाटर के दाम में तेजी आई है।
बाजार में इसका रेट 40 रुपये प्रति किलो से ज्यादा है, जबकि खुदरा में इसका रेट 70 से 80 रुपये प्रति किलो है। संजय ने बताया कि टमाटर के अलावा प्याज के रेट में भी 3 से 5 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है।
अभी कुछ दिन खरीदना होगा महंगा टमाटर
केशवपुर सब्जी मंडी में टमाटर बेचने वाले दुकानदारों ने इसके कई कारण बताए। एक दुकानदार के अनुसार जून की गर्मी में स्थानीय टमाटर की फसल खत्म हो जाती है। मंडी में शिमला और बेंगलुरु से टमाटर आता है और ऊंचे दामों पर बिकता है। अभी कुछ दिनों तक इसकी कीमत ऊंची रहेगी और आगे भी बढ़ सकती है। एक अन्य दुकानदार के अनुसार शिमला और बेंगलुरु से आने वाले 1 कैरेट टमाटर में से करीब 5 किलो गर्मी के कारण खराब हो जाता है और सिर्फ 20 किलो ही बचता है, जिसके कारण उसे बदलना पड़ता है।
यह भी देखें : खूबसूरत झीलों का शहर है नैनीताल, घूमने की कौन-कौन सी जगहें हैं मशहूर
More Stories
दिवाली पर मिलेगा सस्ते हवाई सफर का तोहफा, एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें
पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक फिर कांपी धरती, भारत में भी भूकंप के झटके
सुरक्षा बलों की गोलीबारी में हुई मौतों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: वांगचुक