शिमला/श्रीनगर, 9 अक्तूबर : पहाड़ों पर पिछले कई दिनों से बर्फबारी हो रही है। कल हुई ताज़ा भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज़ बदल दिया है। बारिश और बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में ठंड फैल गई है, जिससे तापमान शून्य से नीचे पहुँच गया है।
आपको बता दें कि बुधवार को केलांग में 15 सेंटीमीटर और कुकुमसेरी में 3.2 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई थी। मंगलवार रात को गोंदला में 30 सेंटीमीटर, केलांग में 15 सेंटीमीटर, हंसा में 5 सेंटीमीटर और कुकुमसेरी में 3.2 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। कुकुमसेरी और लाहौल-स्पीति में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कल्पा में यह माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मनाली-लेह मार्ग पर 400 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं।
इसमें मनाली-ज़ांस्कर और मनाली-काज़ा रूट शामिल हैं। लाहौल के दारचा और सोलंगनाला में सबसे ज़्यादा 250 वाहन फंसे हुए हैं। कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताज़ा बर्फबारी के कारण फंसे 25 आदिवासियों को सेना ने सुरक्षित निकाल लिया है। कठुआ की पहाड़ियों पर भी बर्फ की सफेद चादर बिछी देखी गई। बुधवार सुबह से शाम तक उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले के रामनगर, कालाढूंगी और पीरूमद्रा इलाकों में बारिश होती रही। हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के चलते पंजाब और चंडीगढ़ में भी मौसम बदल गया है।
यह भी देखें : धनतेरस और दिवाली से पहले सोना और महंगा, 10 ग्राम सोने की नई कीमत
More Stories
केदारनाथ में टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड
देहरादून: सहस्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही; कई गाड़ियां बह गईं