कैथल, 25 अगस्त : हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाँव क्योड़क के पास सोमवार सुबह करीब सात बजे हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस और पिकअप ट्रक की टक्कर में चार बुजुर्गों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शहर के निजी शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है। सूचना मिलने पर सदर थाना और क्योड़क पुलिस चौकी से एक टीम मौके पर पहुँची।
मृतकों की पहचान 62 वर्षीय नरिंदर कुमार, 57 वर्षीय हकीकत सिंह, 67 वर्षीय काकू सिंह और 60 वर्षीय मक्खन सिंह के रूप में हुई है, जो सभी पंजाब राज्य के फरीदकोट के रमाला गाँव के निवासी थे। घायलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
सभी लोग गुरुओं की पुण्यतिथि मनाने जा रहे थे
रमाला गांव के सभी लोग रविवार शाम को ही कैथल पहुंच गए थे। रात में वे कमेटी चौक के पास स्थित मंजी साहिब गुरुद्वारे में रुके। यहां से वे सुबह करीब 6:15 बजे पिहोवा गुरुद्वारे के लिए रवाना हुए। सभी लोग एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर पिहोवा गुरुद्वारे में बाबा दलीप सिंह, बाबा जीवन सिंह और बाबा जंगीर सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
जैसे ही वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव क्योड़क के पास पहुंचे, हिसार रोडवेज बस के चालक ने तेज गति और लापरवाही के चलते पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के कारण गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में चार बुजुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
यह भी देखें : ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ का शुभारंभ, एक साथ तीन लक्ष्यों पर निशाना
More Stories
विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
पुलिस हिरासत से विधायक पठानमाजरा फरार, कांस्टेबल को मारी गोली
हरियाणा के सिरसा में भी बाढ़ जैसे हालात, लोगों को चेतावनी