December 10, 2025

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण दुर्घटना,टक्कर के बाद कार में आग लग गई

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण...

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से आ रही ब्रेज़ा कार सड़क किनारे खड़ी वैगन आर कार से टकरा गई। घटना के समय वैगन आर में सवार कुछ लोग बाहर खड़े थे, जबकि बाकी लोग अंदर थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैगन आर लगभग दो सौ मीटर दूर जाकर रुक गई और उसमें आग लग गई।

वैगन आर कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। ब्रेज़ा कार में सवार चार लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रटोली धीह स्थित सुबेहा पुलिस थाना क्षेत्र के पॉइंट 51.6 पर हुई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों का इलाज हैदरगढ़ स्थित बाल चिकित्सा केंद्र (सीएचसी) में चल रहा है।