उत्तरकाशी, 29 जून : उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया है कि जिले के बडक़ोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से निर्माणाधीन होटल को भारी नुकसान पहुंचा है। निर्माणाधीन होटल में काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके के लिए रवाना हो गई है। इससे पहले यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुथनौर और पालीगढ़ के बीच भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र एक बार फिर सक्रिय हो गया है।
चूंकि यह क्षेत्र ‘सिंकिंग जोन’ घोषित किया गया था, इसलिए ट्रीटमेंट का काम एक एजेंसी को सौंप दिया गया था। हालांकि हाल ही में ट्रीटमेंट का काम पूरा हो गया था, लेकिन शनिवार को हुई हल्की बारिश ने सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी।
बारिश के बाद पहाड़ी से गिरता मलबा
बीते शुक्रवार आधी रात से हो रही बारिश के बाद करीब 100 मीटर लंबे पैच पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने लगा, जिससे सडक़ अवरुद्ध हो गई। सडक़ से मलबा हटाए जाने के बाद भी सडक़ की हालत इतनी खराब है कि छोटे वाहन लगातार फंस रहे हैं। इससे चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों और वाहन चालकों का कहना है कि यह क्षेत्र वर्षों से संवेदनशील रहा है, इसके बावजूद स्थायी समाधान के बजाय सिर्फ औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अस्थायी ट्रीटमेंट किया गया। उन्होंने मांग की है कि शासन-प्रशासन इस क्षेत्र के लिए स्थायी और तकनीकी रूप से मजबूत समाधान सुनिश्चित करे, ताकि बरसात के मौसम में तीर्थयात्रियों की जान को खतरा न हो।

More Stories
श्रीनगर से जम्मू पहुंचे नगर कीर्तन का संगतों ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली दंगों पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
नासा की तस्वीरों में दिखा अनोखा नजारा, लोगों ने कहा ये कोई एलियन है