October 5, 2025

‘मैं उदास था, कुंबले के सामने रोया भी’, पंजाब में हुई बेइज्जती पर क्रिस गेल

'मैं उदास था, कुंबले के सामने रोया...

नई दिल्ली, 8 सितम्बर : अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के लिए टेंशन पैदा करने वाले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल एक समय खुद डिप्रेशन में चले गए थे। गेल ने खुद इस बात का खुलासा किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बताया है कि आईपीएल में पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए खेलते हुए उन्हें एहसास हुआ कि वह डिप्रेशन में जा रहे हैं।

गेल को अपमानित महसूस हुआ।

गेल ने पंजाब किंग्स के साथ बिताए अपने समय को याद करते हुए कहा है कि इस फ्रैंचाइज़ी में उन्हें सम्मान नहीं मिला, यही वजह है कि उन्होंने समय से पहले ही टीम से नाता तोड़ लिया। उन्होंने कहा कि एक सीनियर बल्लेबाज़ होने के नाते फ्रैंचाइज़ी में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चले गए थे और कोच अनिल कुंबले से बात करते हुए रो भी पड़े थे।

तीन सीज़न एक साथ

गेल ने पंजाब के साथ तीन सीज़न खेले। इस दौरान उनका औसत 40 का रहा। 2021 का सीज़न उनके लिए खराब रहा, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ 193 रन बनाए। उस समय कोविड का दौर था और बायो बबल के कारण गेल ने सीज़न बीच में ही छोड़ने का फ़ैसला किया था।