नई दिल्ली, 4 जनवरी : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय जेल में बंद हैं। इसी बीच पाकिस्तान की एक अदालत ने उनके सात समर्थकों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इन पर देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़काने और सरकारी संस्थानों के खिलाफ डिजिटल माध्यमों से साजिश रचने का आरोप है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इन सातों पर “डिजिटल आतंकवाद” में शामिल होने का मुकदमा चलाया गया था। इस्लामाबाद की आतंकवाद निरोधी अदालत के जज ताहिर अब्बास सिपरा ने कहा कि आरोपियों ने सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर देश में हिंसा और अस्थिरता फैलाने की कोशिश की।
डिजिटल आतंकवाद का आरोप
अदालत द्वारा उम्रकैद की सजा पाए सात लोगों में कई जाने-माने नाम शामिल हैं। इनमें यूट्यूबर आदिल राजा, पत्रकार वजाहत सईद खान, साबिर शाकिर, शाहीन सहबाई, टीवी एंकर हैदर रज़ा मेहदी, विश्लेषक मोईद पीरज़ादा और पूर्व सैन्य अधिकारी अकबर हुसैन शामिल हैं। इस मामले में एक भी आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ। सुनवाई उनकी अनुपस्थिति में ही पूरी की गई और इसके बाद अदालत ने सजा का ऐलान किया। बताया गया है कि सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं।
अदालत ने पाकिस्तानी पुलिस को निर्देश दिया है कि जैसे ही ये सभी आरोपी पाकिस्तान लौटें, उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

More Stories
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस के घर पर हमला, खिड़कियां तोड़ी गईं
नवविवाहित महिला फांसी के फंदे पर लटकी मिली,दहेज हत्या का मामला दर्ज
भूमिगत जल में यूरेनियम की विषाक्तता से गुर्दे और तंत्रिका तंत्र नष्ट हो सकते हैं