December 19, 2025

बांग्लादेश में भीड़ ने अवामी लीग कार्यालय को जला दिया

बांग्लादेश में भीड़ ने अवामी...

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर : बांग्लादेश में कल देर रात भीषण दंगे भड़क उठे। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जमकर हंगामा किया। इस दौरान कई इमारतों और वाहनों में आग लगा दी गई।

दरअसल, ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पड़ोसी देश में हिंसा भड़क उठी और हालात बिगड़ गए। इस दौरान कई मीडिया संस्थानों को भी निशाना बनाया गया। भीड़ ने ‘प्रोथोम आलो’ के दफ्तरों में तोड़फोड़ की और कारवान बाजार स्थित ‘द डेली स्टार’ की इमारत में आग लगा दी। इस दौरान कई पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई।

बांग्लादेश में हिंसा दोबारा क्यों भड़क उठी है?

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासन के विरुद्ध आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी का हाल ही में सिंगापुर में निधन हो गया। उनके निधन के बाद ढाका में भारी हंगामा मच गया। प्रदर्शनकारियों ने देर रात कई मीडिया संस्थानों में आग लगा दी। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजशाही स्थित अवामी लीग के कार्यालयों में भी आग लगा दी।

अंतरिम सरकार के प्रमुख ने आपातकालीन बैठक बुलाई

बांग्लादेश में भड़की हिंसा ने कानून-व्यवस्था को खतरे में डाल दिया है। इसी बीच, अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। सूचना के अनुसार, हादी की मृत्यु की खबर सामने आने के बाद शाहबाद चौक पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद, आक्रोशित भीड़ ने चौक को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लहराते हुए हादी पर उनकी रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

यूनुस ने लोगों से शांति की अपील की।

सिंगापुर में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय और सिंगापुर के अधिकारियों ने हादी की मौत की पुष्टि कर दी है। मौत की खबर मिलते ही लोगों में गुस्सा भड़क उठा और वे सड़कों पर उतर आए। वहीं, मोहम्मद यूनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।