गाजा, 25 जुलाई : इजरायली हमलों और नाकेबंदी से बुरी तरह प्रभावित गाजा पट्टी में भुखमरी की स्थिति और गंभीर होती जा रही है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि जुलाई 2025 में अब तक कम से कम 48 फिलिस्तीनियों की कुपोषण से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस साल यानी 2025 में अब तक कुल 59 लोगों की कुपोषण से जान जा चुकी है। पिछले साल 2024 में यह आंकड़ा 50 था, जबकि 2023 में इजरायली हमले शुरू होने के बाद चार लोगों की कुपोषण से मौत हुई थी।
गौरतलब है कि दक्षिणी इज़राइल में हमास के हमलों के जवाब में इज़राइल ने 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा पर बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू किया था। तब से, गाजा आवश्यक खाद्य पदार्थों और चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी का सामना कर रहा है। गाजा शहर के शिफा अस्पताल ने बताया कि बुधवार को एक पुरुष और एक महिला की भी कुपोषण से मौत हो गई। मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 2023 से अब तक 81 बच्चों सहित कुल 113 फ़िलिस्तीनी कुपोषण से मर चुके हैं।
पाबंदीयां नहीं हटीं तो हालात ओर खराब होंगे
मानवाधिकार समूहों का कहना है कि अगर जल्द ही युद्धविराम नहीं हुआ और राहत सामग्री की निर्बाध आपूर्ति नहीं हुई, तो आने वाले महीनों में संकट और गहरा सकता है। संयुक्त राष्ट्र और कई मानवाधिकार समूहों ने पहले ही चेतावनी दी है कि गाजा में बच्चों और महिलाओं में कुपोषण तेज़ी से जानलेवा स्तर तक पहुँच रहा है। गाजा के अस्पताल भी ज़रूरी दवाओं और पौष्टिक भोजन की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। शिफा अस्पताल समेत कई चिकित्सा केंद्रों ने कुपोषण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आपातकालीन सहायता भेजने की अपील की है।
यह भी देखें : भुखमरी की चपेट में गाजा, मार्च से खाद्य आपूर्ति बंद होने से मौतों का आंकड़ा बढ़ा

More Stories
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत के दांव पर ब्रिटिश एक्सपर्ट की चेतावनी
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप
दस्तावाजों में खुलासा : भारत से बचाने के लिए अमेरिका समक्ष गिड़गिड़ाया पाकिस्तान