January 10, 2026

जम्मू-कश्मीर: ड्रोन से गिराई गई हथियारों की खेप बरामद, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

जम्मू-कश्मीर: ड्रोन से गिराई गई हथियारों की...

जम्मू, 10 जनवरी : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक इलाके से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए गिराई गई हथियारों की खेप बरामद की गई है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। सुरक्षा बलों को तलाशी के दौरान दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 कारतूस और एक ग्रेनेड सहित अन्य सामग्री मिली है। बरामद हथियारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

ड्रोन गतिविधि की सूचना के बाद चला सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों के अनुसार, सीमा पार से ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात घगवाल क्षेत्र के प्लोरा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान टीम को एक नाले के किनारे पीले रंग की टेप में लिपटा एक पैकेट मिला। बम निरोधक दस्ते की मदद से जब पैकेट को सुरक्षित तरीके से खोला गया, तो उसके अंदर हथियार बरामद हुए।

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा कड़ी

अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोहों में बाधा डालने की किसी भी आतंकी कोशिश को नाकाम करने के लिए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। अंतिम सूचना मिलने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी था। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में ड्रोन की उड़ान, हथियारों की आपूर्ति के नेटवर्क और इसके पीछे मौजूद तत्वों की गहन जांच कर रही हैं।

यह भी देखें : बर्मिंघम नहीं उतर सका विमान, फ्यूल इमरजेंसी में एयर इंडिया फ्लाइट लंदन डायवर्ट