नई दिल्ली, 26 जुलाई : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जब इंग्लैंड दौरे पर जा रहे थे तो सभी की निगाहें उन पर थीं। माना जा रहा था कि अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो बुमराह का प्रदर्शन जरूरी है। हालांकि, बुमराह इस सीरीज में उस फॉर्म में नहीं दिखे जिसकी उम्मीद की जा रही थी। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दावा किया है कि बुमराह इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। बुमराह इस सीरीज में ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे।
इसकी एक वजह यह है कि उन्हें दूसरी तरफ से समर्थन नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला था। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने दो पारियों में पांच विकेट लिए हैं लेकिन दोनों मैचों में जीत नहीं मिली। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन तक बुमराह बेअसर रहे। उनकी धार कुंद पड़ गई थी और इसी वजह से इंग्लिश बल्लेबाजों ने अच्छे रन बनाए।
बुमराह स्वाभिमानी हैं
भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अपने एक वीडियो में सनसनीखेज खुलासा किया है कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा कि बुमराह का शरीर उनका साथ नहीं दे रहा है, जिसके कारण वह निकट भविष्य में टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं।
कैफ ने कहा, “मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह आगामी टेस्ट मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और संभव है कि वह संन्यास भी ले लें। वह अपने शरीर से जूझ रहे हैं। इस टेस्ट मैच में उनकी गेंदबाजी की गति देखने को नहीं मिली। वह एक स्वाभिमानी व्यक्ति हैं। अगर उन्हें लगेगा कि वह देश के लिए 100 प्रतिशत योगदान नहीं दे रहे हैं, मैच नहीं जिता रहे हैं या विकेट नहीं ले रहे हैं, तो वह खुद खेलने से इनकार कर देंगे। ऐसा मेरा अनुमान है।”
अभी भी है खेलने का जुनून
कैफ ने कहा कि बुमराह में अभी भी जुनून है और वह देश के लिए खेलना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अपना शरीर खो दिया है। उन्होंने कहा, “बुमराह में भी वही जुनून है। देश के लिए खेलने की तीव्रता वही है, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस खो दी है। उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है। उनका इस टेस्ट मैच में न खेलना इसका स्पष्ट प्रमाण है, मुझे लगता है कि भविष्य में टेस्ट मैचों में समस्याएं होंगी। पहले विराट कोहली गए, रोहित शर्मा गए, अश्विन नहीं हैं।
अब शायद बुमराह की बारी है। मुझे लगता है कि प्रशंसकों को उनके बिना टेस्ट मैच देखने की आदत डालनी होगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं जो कह रहा हूं वह गलत हो, लेकिन मैंने इस टेस्ट मैच में जो देखा, उससे मुझे लगता है कि वह इसका आनंद नहीं ले रहे हैं।”
यह भी देखें : पाकिस्तानी क्रिकेटर जिन्होंने अपनी बेगम को धोखा देकर किया दूसरा निकाह!

More Stories
‘God’s Plan’: पृथ्वी शॉ ने पोस्ट किया खास वीडियो, अटकलें तेज
विश्व कप से पहले श्रीलंका का बड़ा कदम, विक्रम राठौर बने बल्लेबाजी कोच
नाबालिग निशानेबाज़ से कथित यौन शोषण का मामला, राष्ट्रीय कोच पर FIR