जोहर बाहरू (मलेशिया), 11 अक्तूबर : कप्तान रोहित की अगुवाई में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने आज यहां ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराकर सुल्तान जोहर कप में अपने अभियान की शुरुआत की। रोहित ने भारत के लिए 45वें और 52वें मिनट में दो गोल किए। इसके अलावा रवनीत सिंह ने 23वें मिनट में जबकि ग्रेट ब्रिटेन के लिए माइकल रोडेन ने 26वें और कैडेन ड्रेसी ने 46वें मिनट में गोल किया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और आक्रामक तेवर दिखाए। पहले हाफ में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ियों ने भारत के कई हमलों को नाकाम किया।
जूनियर हॉकी: भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराया

जूनियर हॉकी: भारत ने ग्रेट...
More Stories
गिल को वनडे कप्तान बनाना सही फैसला था: गांगुली
किसी ने मुझे संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं किया: अश्विन
रोहित शर्मा का नया लुक देख फैन्स हुए दीवाने, ‘हिटमैन’ की डाइट का राज खुला