चंडीगढ़/पट्टी, 5 सितंबर : पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज अपने विधानसभा हलका पट्टी के गांव भाओवाल में अस्थायी राहत कैंप की शुरुआत की। इस राहत केंद्र से 30–35 किलोमीटर के दायरे तक ज़रूरतमंद लोगों को सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। स. भुल्लर ने बताया कि बांध को मज़बूत करने के कार्य में जुटे सेवादारों को ट्रैक्टरों के लिए डीज़ल राहत कैंप से ही दिया जाएगा। इसके अलावा ज़रूरतमंद परिवारों के लिए किराना, पशुओं का चारा और फीड की आपूर्ति भी यहीं से की जाएगी।
ज़रूरतमंदों की मदद के लिए किए व्यापक प्रबंध
उन्होंने कहा कि कैंप में दवाइयों और लंगर-प्रसाद की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। यह राहत कैंप 24 घंटे सक्रिय रहेगा और आम जनता, किसानों तथा प्रभावित क्षेत्रवासियों की सेवा करेगा। सेवा को सुचारू रखने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो आठ-आठ घंटे की ड्यूटी निभाएंगी।
स. भुल्लर ने विधायक स. कुलजीत सिंह रंधावा का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि वे एक ट्रक राशन, दो ट्रक पशुओं का चारा, एक ट्रक किराना सामान तथा एक ट्रक फीड सेवा स्वरूप लेकर पहुंचे हैं। कैंप की शुरुआत पर स. भुल्लर ने अपने क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं, पंच-सरपंचों और दानवीरों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि किसान पूरी दुनिया का पेट भरता है और आज समय है कि पंजाब के किसान को पानी से हुए नुकसान से उबारा जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि हरीके से घड़ुंम, घड़ुंम से मुठेवाल और झुग्गियों तक बांध को मज़बूत करने का कार्य लगातार जारी रहेगा।
यह भी देखें : घग्गर नदी खतरे के निशान से दो फीट ऊपर, लोगों के लिए हाई अलर्ट जारी
More Stories
मुख्य मंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब में विरासती मार्ग का नींव पत्थर रखा
मुख्यमंत्री का आह्वान: शिक्षकों को निभानी होगी अग्रणी भूमिका
कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख की ठगी, 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज