चंडीगढ़, 11 सितम्बर : आमतौर पर शहर में पटाखा व्यापारियों को पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस लेने में लंबा इंतज़ार करना पड़ता था। कभी-कभी दिवाली से दो या तीन दिन पहले ही पटाखे बेचने की जगहों की नीलामी हो जाती थी, लेकिन इस बार दिवाली से डेढ़ महीने पहले ही पटाखे बेचने की जगहों की नीलामी पूरी हो गई। बुधवार को सेक्टर-23 स्थित बाल भवन में दिवाली पर पटाखे बेचने के लिए निर्धारित जगहों की नीलामी पूरी हो गई। इस बार शहर की 12 जगहों के लिए करीब 2900 लोगों ने 4200 आवेदन दिए थे।
कई कारोबारियों ने आवेदन भी कर दिया
कई कारोबारियों ने 3 से 4 साइटों के लिए आवेदन भी कर दिया था। दोपहर बाद शुरू हुई इस नीलामी के बाद सभी 12 साइटें नीलाम हो गईं। इस बार साइटों की नीलामी में ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, क्योंकि नीलामी समय पर होगी और कारोबारियों को भी ख़रीद-फ़रोख़्त का समय मिलेगा। इस बार ऑनलाइन आवेदन 500 रुपये प्रति साइट था। इससे प्रशासन को 22 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
चंडीगढ़ क्रैकर एसोसिएशन के महासचिव चिराग जैन ने बताया कि इस बार नीलामी समय पर होगी, जिससे पटाखा व्यापारियों को पटाखे खरीदने का समय मिल जाएगा। वरना कई बार नीलामी समय पर न होने के कारण व्यापारियों को पता ही नहीं चलता था कि उन्हें जगह मिलेगी भी या नहीं। इसलिए व्यापारी देरी से होने वाली नीलामी में हिस्सा लेने से बचते थे। इस बार प्रशासन ने हमारी माँग का पूरा समर्थन किया है और समय पर नीलामी करवाई है, जिससे अब हमें समय मिल जाएगा।
यह भी देखें : नौसेना भर्ती से अयोग्य घोषित करने पर हाईकोर्ट ने 2.5 लाख का मुआवजा दिया

More Stories
पंजाब विधान सभा स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू को शपथ दिलाई
राज्यपाल ने श्री आनंदपुर साहिब में विधानसभा के विशेष सत्र को मंजूरी दी
विधानसभा में मॉक सत्र के लिए विद्यार्थियों को दी ट्रेनिंग : स्पीकर