राजपुरा, 24 मई : आज राजपुरा टाउन महावीर मंदिर के नज़दीक सुबह एक घर में आग लगने से वहां पड़ा काफी सामान जल कर राख हो गया। गनीमत यह रही कि उस समय घर पर कोई भी नहीं था इसलिए किसी भी तरह का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। नगर कौंसिल फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों की सहायता से फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया
घर के अंदर सारा सामान राख
मकान मालिक प्रमोद बब्बर ने जानकारी दी कि वह और घर के सभी सदस्य अपने बेटे की फैक्ट्री के मुहूर्त रखे हवन पर गए हुए थे उन्हें सुबह करीब सवा दस बजे पडोसी का फ़ोन आया कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा है। उन्होंने बताया कि उस समय उनके साथ नगर कौंसिल प्रधान जो उनके दोस्त है उनके साथ ही थे जिन्होंने नगर कौंसिल में फायरब्रिगेड को फ़ोन किया और आनन फानन में ही फायरब्रिगेड कर्मी दो गाडिय़ों के साथ वहां पहुंच गए और उन्होंने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इतने में वहां पड़ा फर्नीचर, फ्रिज, टी वी,अन्य उपकरण और घर में पड़े कपडे इत्यादि जल कर राख हो गए है परन्तु गनीमत रही कि घर में पड़े भरे हुए गैस सिलिंडर भी वहां पड़े हुए थे उनको आग न लगने के कारण काफी बचाव हो गया है

More Stories
विधायक कोहली ने नगर निगम हाउस में बिना एजेंडा लाए दो प्रस्ताव करवाए पास
स्वर्गीय प्रो. वी.सी. वर्मा और कौशल्या जेठी की याद में विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे
नवीन अरोड़ा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जन्मदिन पर रची थी हत्या की साजिश