भिवानी, 21 अगस्त : हरियाणा सरकार ने ढाणी लक्ष्मण निवासी प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा की मौत की जाँच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। बुधवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मनीषा के शव का तीसरा पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शाम साढ़े पाँच बजे शव परिजनों को सौंप दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर शव को दिल्ली से वापस लाकर भिवानी के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया। जिसके बाद आज सुबह मनीषा का शव अस्पताल से सीधे श्मशान घाट पहुँचा। मनीषा के भाई ने उसका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान सैकड़ों लोग जमा हो गए। वहाँ मौजूद लोगों ने मनीषा अमर रहे के नारे भी लगाए।
पहले अंतिम संस्कार से किया था इनकार
आपको बता दें कि मंगलवार को मनीषा के परिजनों और ग्रामीणों ने सीबीआई जांच और दिल्ली एम्स में दूसरा पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। बुधवार सुबह सीएम नायब सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बात कही। इसके बाद ग्रामीण अंतिम संस्कार करने को राजी हुए तो मृतका के परिवार के कुछ लोग और प्रशासन की टीम मनीषा का शव एंबुलेंस में लेकर भिवानी अस्पताल से रवाना हो गई, लेकिन इसी बीच गांव ढाणी लक्ष्मण में चल रहे धरने में बाहरी हस्तक्षेप के कारण स्थिति बदल गई।
गांव के बाहरी इलाके से आए युवकों ने मुख्यमंत्री के पोस्ट को फर्जी बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया और दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम होने तक अंतिम संस्कार न करने की अनुमति मांगी। हालांकि, बाद में पंचायत ने स्थिति को नियंत्रण में किया और प्रशासन से दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम होने तक अंतिम संस्कार न करने की मांग दोहराई। इसके बाद मनीषा के शव को जुई कस्बे (भिवानी से लगभग 35 किलोमीटर दूर) से आधे रास्ते से वापस भिवानी अस्पताल ले जाना पड़ा। परिजनों की मांग मानते हुए शव को दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली एम्स भेज दिया गया।
बुधवार दोपहर हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया मनीषा के परिवार से मिलने भिवानी पहुंचीं, लेकिन वह गांव में प्रवेश नहीं कर सकीं, क्योंकि ग्रामीणों ने ढाणी लक्ष्मण गांव में पेड़ काटकर और लगाकर सभी रास्ते बंद कर दिए थे। इसके बाद वह गाँव से तीन किलोमीटर दूर ढिगावा मंडी के विश्राम गृह पहुँचीं। वहाँ उन्होंने गाँव के सरपंच और समिति के सदस्यों से बात की। रेणु भाटिया ने बताया कि वह मनीषा के परिवार से फ़ोन पर लगातार संपर्क में हैं।
मामला यही था।
भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गाँव की 18 वर्षीय मनीषा पास के सिंघानी गाँव के एक निजी प्ले स्कूल में शिक्षिका थी। 11 अगस्त को वह स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। 13 अगस्त को उसका शव खेतों में मिला। परिवार और गाँव वालों ने बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है। राज्य सरकार ने दिल्ली एम्स से पहले भिवानी और रोहतक पीजीआई में दो पोस्टमॉर्टम कराए। दोनों ही रिपोर्टों में पुष्टि हुई कि मौत ज़हर के कारण हुई थी और बलात्कार नहीं हुआ था। इस घटना के विरोध में राज्य भर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
यह भी देखें : बिहार को तोहफा, दिवाली-छठ के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें
More Stories
विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
पुलिस हिरासत से विधायक पठानमाजरा फरार, कांस्टेबल को मारी गोली
हरियाणा के सिरसा में भी बाढ़ जैसे हालात, लोगों को चेतावनी