तेहरान, 17 जून : एक तरफ जहां ईरान इजराइल को जवाद देने में लगा है वहीं दूसरी तरफ अपने ही देश में उसने एक मुहिम छेड़ दी है। यह मुहिम है इजराइल की एजंसी मोसाद के एजेंटों की गिरफ्तारी की। ईरान ये युद्ध इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के खिलाफ लड़ रहा है। ईरान ने जासूसी के शक में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ईरान की सरकार को डर है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने बहुत बड़े पैमाने पर देश में घुसपैठ कर रखा है।
28 लोग गिरफ्तार, एक को फांसी
शुक्रवार को इजरायली हमला शुरू होने के बाद सिर्फ राजधानी तेहरान से 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनपर मोसाद के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया है। जबकि सोमवार को सख्त संदेश देने के लिए ईरान ने जासूसी के आरोप में एक शख्स को फांसी से लटका दिया है। रिपोट्र्स के मुताबिक जिस शख्स को फांसी दी गई है, उसे दो साल पहले जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इस्फहान शहर में अभी तक 60 लोग गिरफ्तार किए गये हैं, जहां ईरान का नतांज परमाणु स्थल है, जिसपर इजरायल ने हमले किए हैं। ईरान ये संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि देशद्रोह की सजा मौत है। ईरानी सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के एजेंट्स ने शुक्रवार को हुए हमले से पहले देश के अंदर हथियारों की खेप पहुंचाई और उन्हीं से तेहरान के पास मिसाइल लांचर और एयर डिफेंस सिस्टम पर देश के अंदर से हमला किया।
टोप, चश्मा पहनने वालों की आई शामत
ईरान का खुफिया मंत्रालय लोगों से संदिग्धों की सूचना देने के लिए मुहिम चला रहा है। ईरानी मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग हैट पहने, चश्मा पहने, पिकअप ट्रक चलाते और बड़े बैग लेकर चलते दिखे, फौरन उनकी सूचना दी जाए। जिसके बाद से चश्मा पहने लोगों की शामत आ गई है। रास्ते से काला चश्मा पहने लोगों को उठाया जा रहा है।
ईरान की सरकारी नूर न्यूज की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें ऐसे तमाम लोगों को शक के घेरे में बताया गया है जो धूप का चश्मा पहने, हैट लगाए चलते हैं। इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि ऐसे घर, जहां दिन में भी पर्दे गिरे हुए हों, असामान्य आवाजें आ रही हों, धातू के उपकरणों की आवाज आए, ऐसे लोगों को जानकारी फौरन देने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा ईरान की पुलिस ने लोगों से ऐसे लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है जिन्होंने हाल फिलहाल में किराए पर घर लिए हों। इसके अलावा सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने लोगों से सडक़ों पर फोटो खींचने की रोक लगा दी है।
यह भी देखें : पश्चिमी एशिया और यूरोप में जारी संघर्ष चिंता का विषय : मोदी
More Stories
अनुसंधान के लिए तीन वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया
माउंट एवरेस्ट पर भयंकर हिमस्खलन, 1,000 पर्वतारोही फंसे
बारिश से भारी तबाही, भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 52 लोगों की मौत