December 30, 2025

गुरदासपुर में राज्य-स्तरीय क्रिसमस समारोह में मंत्री हरपाल चीमा व अमन अरोड़ा शामिल

गुरदासपुर में राज्य-स्तरीय क्रिसमस समारोह में...

चंडीगढ़/गुरदासपुर, 30 दिसंबर : पंजाब सरकार की ओर से दाना मंडी, गुरदासपुर में क्रिसमस के पावन अवसर पर राज्य-स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा तथा कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने विशेष रूप से शिरकत की। दोनों नेताओं ने ईसाई समुदाय के साथ पर्व की खुशियां साझा कीं और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तथा पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया की ओर से प्रदेशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

प्रभु यीशु मसीह के संदेशों को अपनाने की अपील

समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने समस्त मानवता को सत्य, निष्ठा और धैर्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व प्रेम, करुणा, सद्भावना और क्षमा का संदेश देता है, जो आज के समय में और भी प्रासंगिक है।

भाईचारे को मजबूत करते हैं ऐसे आयोजन: अमन अरोड़ा

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने आपसी प्रेम, साझेदारी और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय की मांग के अनुरूप गुरदासपुर में राज्य-स्तरीय क्रिसमस समारोह आयोजित किया गया है और आने वाले वर्षों में भी पंजाब सरकार इस पर्व को इसी तरह मनाती रहेगी। ऐसे आयोजन समाज में एकता और मानव सेवा की भावना को मजबूत करते हैं।

‘मसीह चौक’ बनाए जाने की घोषणा

इस मौके पर गुरदासपुर, बटाला, डेरा बाबा नानक, धारीवाल और फतेहगढ़ चूड़ियां में ‘मसीह चौक’ बनाए जाने की घोषणा भी की गई, जिसका ईसाई समुदाय ने स्वागत किया। समारोह में अपोस्टोल डॉ. अंकुर यूसुफ नरूला ने प्रवचनों के माध्यम से प्रेम और शांति का संदेश दिया। इस दौरान ईसाई समुदाय की विभिन्न मांगें भी रखी गईं, जिन्हें पूरा करने का आश्वासन कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा ने दिया।

कार्यक्रम के दौरान केक काटकर क्रिसमस मनाया गया और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक गुरदीप सिंह रंधावा, डिप्टी कमिश्नर आदित्य उप्पल, चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग पंजाब जतिंदर मसीह गौरव, चेयरमैन क्रिश्चियन वेलफेयर बोर्ड डैनियल भट्टी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पास्टर, बिशप साहिबान और बड़ी संख्या में संगतें उपस्थित रहीं।