लुधियाना, 26 जून : पंजाब के सभी स्कूलों में इस समय गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। इसी बीच स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) पंजाब ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सेकेंडरी/एलिमेंट्री) और स्कूल प्रमुखों को सत्र 2025-26 के दौरान कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए द्विमासिक टेस्ट-1 करवाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जारी पत्र के अनुसार यह टेस्ट 10 जुलाई 2025 से 19 जुलाई 2025 तक ऑफलाइन मोड में करवाया जाएगा। सभी स्कूल प्रमुख अपने स्तर पर डेटशीट तैयार करने और योजनाबद्ध तरीके से टेस्ट करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। कक्षा 6 से 8 तक के पंजाबी, अंग्रेजी और गणित विषयों की द्विमासिक परीक्षा मिशन समर्थ योजना के तहत जुलाई में पढ़ाए गए विषयों से ली जाएगी। इसके साथ ही अन्य विषयों की परीक्षा अप्रैल और मई के सिलेबस से ली जाएगी। 9वीं से 12वीं तक सभी कक्षाओं में द्विमासिक परीक्षाएं अप्रैल और मई के सिलेबस से ही ली जाएंगी।
More Stories
मुख्य मंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब में विरासती मार्ग का नींव पत्थर रखा
मुख्यमंत्री का आह्वान: शिक्षकों को निभानी होगी अग्रणी भूमिका
कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख की ठगी, 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज